खागा अक्टूबर 2021 को खागा से जुड़े सुजरही गांव में 3 साल की एक बच्ची के साथ दिल दहलाने वाली वारदात के आरोपी को अदालत ने मात्र 90 दिन की सुनवाई के बाद मौत की सजा सुनाई है। फैसले की जानकारी पर बच्ची की मां ने संतोष जताते हुए कहा है कि उसकी बेटी के साथ जो हुआ था उसकी यही सजा होनी चाहिए थी।
ज्ञात हो कि खागा के सुजरही गांव में तीन महीने पहले अक्टूबर में देवी विसर्जन के दिन कौशांबी जनपद के दारानगर निवासी युवक दिनेश पासवान ने अपने नानी के घर आई उक्त बच्ची को सेब खिलाने की बात कह कर बहला फुसला कर अपने पास बुला लिया था तथा हैवानियत की हदें पार करने के बाद उसे बिस्तर के अंदर छिपा दिया था। जब बच्ची शाम तक वापस अपने घर नहीं पहुंची तो शक के आधार पर लोगों ने दिनेश के घर में तलाशी ली तो रजाई में लिपटा हुआ उसका शव बरामद हुआ था। उस समय तत्कालीन कोतवाल संतोष कुमार शर्मा ने घटना के बाद दबिश देकर न केवल दोषी को पकड़ लिया था बल्कि मात्र 7 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी करके अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था। आज इसी घटना के आरोपी को पोक्सो अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने पर बच्ची के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है। बच्ची के ननिहाल सुजरही में आज दिन भर लोग अदालत के फैसले पर निगाह लगाए बैठे थे, जब दोषी को फांसी की सजा सुनाए जाने की खबर बाहर आई तो गांव वालों ने खुशी जाहिर की।