• मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर रोजगार सेवक जुवैदा खातून लूट रही वाह वाही
  • तेज तर्रार बीडीओं आलोक कुमार पंकज के निर्देश के बाद भी रोजगार सेवक ने फर्जीवाड़ा में मारी बाजी
  • ग्राम प्रधान लालगंज लक्ष्मी गुप्ता एवं सचिव शैलेन्द्र मणि से जुड़ा मामला

कुदरहा,बस्ती। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज की विकासखण्ड कुदरहा में दूसरी बार तैनाती होने पर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और ग्राम पंचायतों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने में तेज तर्रार बीडीओं आलोक कुमार पंकज पूरी तरह फेल हैं ।
आपको बता दें कि विकासखण्ड कुदरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालगंज में रोजगार सेवक जुवैदा खातून के द्वारा उर्मिला देवी के खेत से राजकुमार के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य का आनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया था जिस पर 212 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी रोजगार सेवक जुवैदा खातून द्वारा लगाई गई है । सोशल मीडिया पर रोजगार सेवक जुवैदा खातून के द्वारा फर्जी फोटो / गर्मी के समय का फोटो अपलोड की खबर वायरल हुई थी एवं कुछ सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी । सोशल मीडिया के खबरो का नवागत बीडीओं आलोक कुमार पंकज ने संज्ञान लिया था और रोजगार सेवक को निर्देश दिया था कि एक साइड / मिट्टी कार्य पर 212 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाना बन्द कर दे नही तो दोबारा सोशल मीडिया पर फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगने की खबर वायरल हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी । रोजगार सेवक जुवैदा खातून ने तो तेज तर्रार बीडीओं की आंख में धूल झोंककर दिनांक – 03-09-2024 को जारी मस्टर रोल पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा कर दिनांक – 17-09-2024 को मस्टर रोल पूर्ण कर दिया है । सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी भी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं । ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ग्राम पंचायत लालगंज में विकास कार्यों के नाम पर जमकर लूट – खसोट करने में सफल है । रोजगार सेवक जुवैदा खातून 212 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर वाह वाही लूट रही है । बीडीओं के निर्देश के बाद भी मस्टर रोल पर फर्जी मनरेगा मजदूरों की लगा कर मस्टर रोल पूर्ण होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है इससे स्पष्ट है कि बीडीओं आलोक कुमार पंकज की दूसरी बार तैनाती होने पर समस्त कर्मचारियों में डर खत्म हो गया है । उक्त प्रकरण में टी ए के पी गिरि ने कहा कि 03 दिन का अवकाश होने के कारण साइड पर नही जा पाया हूं कल जाकर देखता हूं यदि साइड पर मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्य हुआ होगा तो तभी ए बी होगा फर्जी फोटो / पुराना फोटो मनरेगा साइड पर अपलोड करने पर उक्त साइड का ए बी नही होगा । इस सम्बंध में बीडीओं आलोक कुमार पंकज ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here