खदान संचालकों मौरंग माफियाओं व प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद भी अब तक नही हुआ किसानों की समस्या का हल,महीनों से न्याय की आश में भटक रहे किसान आत्महत्या को हैं मजबूर |मौरंग माफिया जबरन किसानों के खेतों से रास्ता बना कर निकाल रहे रोज सैकड़ों ओवरलोड ट्रक ,पहले फसल बर्बाद की और अब जमींन ,खनन विभाग गहरी नींद में सोया, धन उगाही हिस्सेदारी व ऊपर से नीचे तक चल रही जिम्मेदारों की सांठगांठ, व भ्रस्टाचार के चलते नही मिल पा रहा न्याय, प्रशासन के कानों में नही रेंक रहे जूं | इसलिए अब आगामी कल दिनाँक 15 जून 2024 को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में अढ़ावल में किसानों के साथ सैकड़ों महिलाओं द्वारा होगा अनिश्चित कालीन वृहद धरना प्रदर्शन, जब तक कार्यवाही कर न्याय नही मिल जाता प्रदर्शन रहेगा जारी बन्द होगा खेतों से बनाया गया रास्ता और ओवर लोडिंग | समय 2: 00 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here