दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी में जहां एक ओर उत्तर प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ जी अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से व भारत स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। जनमानस सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित कुमार यादव ने एसडीएम नवाबगंज को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतविसांवा के ग्राम आदमपुर में बने आंगनबाड़ी केन्द्र में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जहां केन्द्र जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा बंगला रख रखा है और जानवर भी बांध रखें है कूड़ा करकट गोबर आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है, नौनिहाल बच्चे आंगनबाड़ी जाएं तो कैसे जाएं। केन्द्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा होने से तमाम बीमारियां भी फ़ैल सकती है जो नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए मुसीबत का सबब भी।वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए पानी पीने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। गांव में कोई सार्वजानिक जगह न होने व ग्राम वासियों द्वारा शादी विवाह व कोई अन्य सामाजिक कार्य करने के लिए असुविधा होती है।आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया गया अवैध कब्जा तत्काल प्रभाव से हटावाया जाना जनहित व बच्चों के हितार्थ में अति आवश्यक है। साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र के चारों और बाउण्ड्री करवाना भी आवश्यक है और बच्चों को पानी पीने हेतु एक सरकारी नल की भी व्यवस्था की जाए, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अर्पित तिवारी,जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, अमित कुमार ,मो0 इमामुल, पत्रकार अर्जुन कुमार आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here