फतेहपुर: बीते 10 मार्च को मतगणना के पश्चात हुसैनगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्य पत्नी स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य, पूर्व मंत्री के विधायक निर्वाचित होने पर रामपाल मौर्य महाविद्यालय के स्टाफ ने नवनिर्वाचित विधायक एवं कॉलेज प्रबंधिका का स्वागत कर सम्मान किया।
इस दौरान विधायक ऊषा मौर्य ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता के साथ काम करते हुए सबके सम्मान की रक्षा करने की बात कही। श्रीमती मौर्य ने कहा कि मेरे स्वर्गीय पति का अधूरा सपना जो भी रहा है मैं उनको पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगी।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर साथ ही महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here