संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी।
( सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम) बड़े शानो शौकत से निकाला गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बज्में रहमत बाराबंकी के तत्वधाम में रोशनी व ज़ुलुस ए परचमे मोहम्मदी (स०त०अ०व०) निकाला गया दिनांक 15 /9 /2024 दिन इतवार को शहर के विभिन्न जगहों पर लंगर व सबील चलती रही दूसरे दिन 16 /9 /2024 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे बाद नमाज जोहर स्थान फजलुर रहमान पार्क से एक जुलूस ए पर्चेमे मोहम्मदी ( स० त०अ०व०) तिलावते कलाम पाक से शुरू करके सदर साहब ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस का आगाज़ किया जो नाला पुलिस चौकी घंटाघर होता हुआ धनोखर चौराहा पहुंचने पर जुलूस को कुछ देर रोक कर आलिम हजरात व कारी हजरात द्वारा आप सल्लल्लाहु वसल्लम द्वारा दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला घनोकर चौराहा प्रोग्राम की निजामत कारी अजीम मसायखी जी ने की और कारी कलाम साहब ने अपनी तकरीर के दौरान आप सल्ला वसल्लम के मुबारक जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने नबी पाक की दी गई शिक्षाओं पर संस्कृत में नात शरीफ पढ़कर बताया कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ने फरमाया कि हमारे नबी पूरे ब्राह्ममान्ड के लिए रहमत है लिहाजा हमें हर बिरादरे वतन पर रहमत करनी चाहिए और मोहब्बत के साथ रहना चाहिए तभी हम सच्चे और नेक मुसलमान कहलायेंगे
इस मौके पर बज्मे रहमत बाराबंकी कमेटी के सदस्यों ने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ जुलूस ए पर्चेमे मोहम्मदी(स०त०अ०व०) को सफलतापूर्वक निबलेट तिराहा, बेगमगंज से चांद तारा बिल्डिंग से मुड़ता हुआ छाया चौराहा राजकमल रोड पीरबटावन होता हुआ फजलुर रहमान पार्क में पहुंचने के बाद दुआएं व सलातो सलाम के साथ समापन हुआ इस मौके पर कमेटी के सभी ने जुलूस को कामयाब बनाने के लिए सभी का सहयोग रहा इसमें मुख्य रूप से बज्में रहमत के सदर अब्दुल हक (एडवोकेट) जी की सदारत में जुलूस निकाला गया उपाध्यक्ष कारी अजीम मस्याखी सचिव शरीफुल हक़ (जफर अंसारी) कारी कलाम साहब ताज बाबा राईन, जुनैद अंसारी साईद यार खा वारसी,आसिफ पूर्व सभासद हमीदुल्लाह वारसी, वकार अंसारी,सैयद हबीब रज्जाकी, नसीम उर्फ शेखू, इरफान कुरैशी,सिद्दीक चौधरी मौलाना कलीम हाफिज सलमानी, हाफिज आयाज जिला अध्यक्ष सलमान उर्फ सल्लू अराफातुल हक , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हफीज जावेद राईन, वेस सलमानी , गुड्डू भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुखभारतीआदि लोग उपस्थित रहे