ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।
पशु पालक ने पशु चिकित्सक पर दस हजार रूपये लेकर इलाज करने का लगाया आरोप,
भैंस की मौत के बाद डॉक्टर ने मैनेज करने की बात कहकर टाल दिया था, और गलती हो जाने की बात कहते हुए कुछ लाभ देने का आश्वासन दिया था,लाभ नहीं मिलने पर पशु पालक अब शिकायत करने लगा
पशु पालक ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉक्टर अजय कुमार ने मेरी भैंस के बीमार होने पर दवा इलाज व ग्लूकोस कर रहें थे, लेकिन आराम नहीं मिलने पर अंतिम अवसर में डॉक्टर किसान से बोला की अब इंजेक्शन दे रहें हैं जो होगा देखा जायेगा,उसी दौरान डॉक्टर साहब ने इंजेक्शन दिया और भैंस तुरंत तड़पने लगी, और पांच मिनट में ही भैंस की मौत हो गई।
पूरा मामला ऐरायाँ विकास खंड के प्रेमनगर कस्बे में राजकीय पशु चिकत्सालय क्षेत्र के अल्लीपुर गाँव का मामला
इस प्रकरण में डॉक्टर का कहना रहा कि आरोप बेबुनियाद निराधार हैं ?