खागा /फतेहपुर प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिव दर्शन भवन ओम शान्ति नगर खागा स्थित जनहितकारी इंटर कॉलेज के समीप प्रजापति ब्रह्मा कुमारी विमला बहन राजयोग प्रशिक्षिका एवं केंद्र प्रभारी खागा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह व भाजपा नेत्री शोभा अग्रवाल,ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला एवं अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रम्हा कुमारी नीरा बहन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं जनपद प्रभारी ने किया। और मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
खागा कस्बा नौबस्ता रोड जनहितकारी इंटर कॉलेज स्थित प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में महाशिवरात्रि पर्व का केक काटकर शुभारंभ करते हुए प्रजापति ब्रह्माकुमारी विमला बहन ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है। और केक काटकर जन संदेश दिया गया है। और इन्होंने बताया कि भारत की महान संस्कृति एवं पर्वों की श्रंखला में महाशिवरात्रि अत्यंत महत्वपूर्ण एवं पावन पर्व है।तथा इन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज इस पावन अवसर पर शिव सप्ताह के रूप में मनाते हुए शिव “समारोह का आयोजन कर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह,भाजपा नेत्री शोभा अग्रवाल, ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहन नीरा कुमारी, सहयोग प्रशिक्षिका प्रभारी खागा प्रजापति ब्रह्माकुमारी विमला बहन सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here