्
जिले के ब्लॉक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर में एक गरीब व्यक्ति रामकरन जो अस्थायी रूप से ग्राम समाज की भूमि पर थोड़ी सी जगह में टीन रख कर जीवन यापन कर रहा है उसी के समाने ग्राम समाज की भूमि पर एक महिला बीना सिंह पुत्री दिग्विजय सिंह द्वारा जबरदस्ती उस गरीब व्यक्ति की टीन हटवा कर अपना स्वयं का कब्जा करने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है क्योंकि बीना सिंह पुत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पहले से ही उस ग्राम समाज की जमीन पर स्थाई रूप से अवैध कब्जा करके घर बनाया जा चुका है और अब ये लोग चाहते हैं कि सामने पड़ रहे रामकरन की टीन हटा कर पूरी ज़मीन कब्जा करके बैरिकेटिंग कर ली जाए जबकि बीना सक्षम हैं लखनऊ में शादी हो चुकी है पेशे से शिक्षिका है पति भी सक्षम हैं अवैध कब्जे की मंशा के साथ इन लोगों द्वारा उस गरीब व्यक्ति को जीवन यापन नही करने दिया जा रहा है| आज मंगलवार को भी बीना व उसके पति लखनऊ से चलकर यहां सुजानपुर में फिर से उसकी झोपड़ी जबरदस्ती हटाने का प्रयास और विवाद किया गया सूचना पर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल व बहुआ चौकी से पुलिस प्रशासन पहुंचा प्रधान हेमलता पटेल ने कहा की किसी गरीब के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जायेगा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने हेतु वो जिला प्रशासन को भी अवगत करवा चुकीं हैं जब तक गरीब व्यक्ति की स्थाई ब्यस्था नही हो जाती मानवता के दृष्टिकोण से उसे जीवन यापन करने देना चाहिए सक्षम लोग जो दबंगई के बल पर अवैध कब्ज़ा किए हुए हैं उन्हें हटना होगा | प्रधान हेमलता पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने प्रथम प्रधानी कार्यकाल के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनाए जाने हेतु इस ग्राम समाज की जमीन का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन अवैध कब्ज़ा करने वाले बीना सिंह और इनके परिवार वालों द्वारा फर्जी मुकदमा चला कर विद्यालय निर्माण नहीं होने दिया गया जिससे गांव का बहुत बड़ा नुकसान हुआ | आज विवाद की इस स्थिती में पुलिस प्रशासन ने न्यायालय के आदेश तक यथा स्थिती बनाए रखने को समझौता कराया