11 बजे से कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का होगा आयोजन
फतेहपुर, जिले में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य की जन्म जयंती 15 सितंबर रविवार को सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सभागार में मनाई जाएगी । जिसमें कवि सम्मेलन का भी कार्यक्रम रखा गया है।इस आशय की जानकारी योगेंद्र नाथ मौर्य ने दी है।जन्म जयंती समारोह की आयोजक पूर्व मंत्री मुन्नालाल मौर्य की धर्मपत्नी एवं हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा की विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या मौहजूद रहेंगी ।
15 सितंबर सुबह दस बजे से रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सुल्तानपुर घोष में स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य की जन्म जयंती समारोह की सभी तैयारियां की जा रहीं हैं। इस मौके पर विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या स्वयं लोगों को आमंत्रित कर रही हैं।इस बार जयंती समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी। व्यवस्थापक योगेंद्र नाथ मौर्य ने बताया कि जन्म जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें रायबरेली के गोविंद यादव गजब,हास्य कवि समीर शुक्ल,शिव सिंह सागर लोधी,युवा हस्ताक्षर शिवम हथगामी,युवा कवयित्री आफरीन बानो अकबरपुर चोराई सहित चर्चित कवि काव्य पाठ करेंगे।कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संयोजन कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने किया है।जन्म जयंती के दिन विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या जिला अस्पताल में मरीज के बीच फल का वितरण करेंगी।इस अवसर पर सांसद नरेश उत्तम पटेल,विधायक सदर चंद्रप्रकाश लोधी,नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन राजकुमार मौर्य,सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव एडवोकेट सहित विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है।