हसवा ब्लॉक प्रमुख ने लोकार्पण किया।
फतेहपुर,, हसवा विकास खंड ब्लॉक कार्यालय से चंद कदम दूरी पर 40 वर्ष पुराना जर्जर भवन बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित किया जा रहा था। जहाँ बरसात के दिनों में सभी कमरों में पानी आने के कारण पोषाहार, सरकारी दफ्तरों में पानी भर जाता था। जिससे सभी अधिकारी और कर्मचारी हमेशा परेशान रहते थे। कुछ महीने पहले ही नवागंतुक हसवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने हसवा ब्लॉक प्रमुख ने अपनी भवन की समस्या जानकारी देते हुए बरसात पहले बनवाने की मांग किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक में अपने कार्य योजना शामिल करते हुए पुराने भवन का मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया है।जिसमें बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया एवं समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया।एवं एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उपयोग हेतु कराया गया है।
बृहस्पतिवार के दिन हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान द्वारा लोकार्पण करते हुए कहा कि क्षेत्र की जितनी भी जर्जर भवन और रास्ते से सम्बंधित शिकायत मिलेगी।उन जगह पर जैसे ही क्षेत्र पंचायत में बजट आयेगा।वहाँ तुरंत बनवाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिससे क्षेत्र की कोई परेशान नहीं होने पायेगी। क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में चिन्हित करते हुए गाँव में आरसीसी सड़क, जर्जर भवन के निर्माण शुरू हो जाता है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बीडीओ सतीश चंद पाडेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार, हसवा सीएचसी प्रभारी डा.अनुपम सिंह , एडीओ पंचायत कौशलेन्द्र सिंह,एपीओ नितिन श्रीवास्तव, एवं मुख्य सेविकाएं अनीता कुमार फूल कुमारी, विमला शर्मा, लिपिक सत्येंद्र वर्मा, कंप्यूटर आपरेटर आर्यन सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।