संघर्ष समिति ने किया ऐलान स्थिति नहीं सुधारी गई तो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से नरैनी चौराहा पर होगा,अनिश्चितकालीन धरना

संवाददाता असोथर फतेहपुर

गाज़ीपुर विजयीपुर मार्ग 34 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग को लेकर आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने ऐलान किया गया यदि शीघ्र सड़क की स्थिति नहीं सुधारी गई तो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से नरैनी चौराहा पर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा। आंदोलन में किसान संगठन युवा , विद्यार्थी, वकील, शिक्षक संगठन , सभी जातियों की महासभा , वर्तमान और पूर्व प्रधानों से इस सडक निर्माण के लिए सभी का आह्वान किया जा रहा है। टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ का सहयोग लिया जाएगा। बुधवार को गाजीपुर विजयीपुर सड़क बनाओ संघर्ष समिति प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में जनता ने नरैनी चौराहा बाजार में जुलूस निकालकर पी डब्ल्यू डी के विरोध में नारेबाजी की । कई स्थानों पर सड़क जानलेवा बनी है, लेकिन आज तक सड़क की स्थिति को नहीं सुधारा गया है, जिससे यहां वाहन दुर्घटनाओं में कई लोग अकाल मौत का शिकार हो गए हैं। वहीं मोटर मार्ग किनारे नालियां तक नहीं हैं, जिससे हल्की बारिश में भी मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। ऐसे में ग्रामीण रोज जान जोखिम में डालकर मोटर मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर हैं। सड़क संरक्षण का जिम्मा एडीबी संभाले हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क सुधारीकरण कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने कहा यहां वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है सांकेतिक धरना प्रदर्शन में अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पानी निकासी का साधन नहीं होने के कारण सड़क के बीच बीच पानी भर रहा है। सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, सत्यदेव पाण्डेय, धनंजय दीक्षित, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक द्विवेदी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी, गंगा समग्र जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा, अजीत कुमार मौर्य, विनोद यादव बर्तन वाले, छोटू मौर्य, यश मौर्य, संजय सक्सेना, पप्पू पासवन, विमल निषाद, रामबली निषाद, दुर्गा निषाद, राम नरेश गुप्ता सूर्य भान सोनकर, मधुर , श्री चंद्र द्विवेदी आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here