बस्ती। मगंलवार को जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धेनुगांवा गांव में सुसुबाह सुनिधि पुत्री जगसहाय अपनी बड़ी मां के साथ शौच के घर से निकली अचानक इसी बीच पीछे से किसी जानवर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे सुनिधि घायल हो गई। बड़ी मां द्वारा शोर मचाने व गोहार लगाने पर ग्रामीणों उधर दौड़े, मगर तब तक हमला करने वाला जानवर भाग निकला।
घायल अवस्था में जिस के बाद बालिका की बड़ी मां द्वारा शोर मचाने पर जानवर भाग निकला। ग्रामीणों को शक है कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया हो सकता है। सुनिधि को उसके पिता ने सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने भेड़िया होने की बात से सिरे से खारिज कर दिया है। सीएचसी परशुरामपुर के प्रभारी डा. भाष्कर यादव ने बताया कि बालिका की मरहम पट्टी की गई है। उसे घर भेज दिया गया है।
बालिका पर हमला करने जानवर कौन था, यह स्पष्ट नहीं है। क्षेत्रीय वन अधिकारी हरैया राजकुमार ने बताया कि जिले में भेड़ियों की मौजूदगी नहीं है। लोग भेड़िए की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों के शंका समाधान के लिए मौके पर टीम भेजी जा रही है