दंबग चौकीदार पुलिस के फैसले को किया इंकार और पीड़ित परिवार परेशान.
फतेहपुर.. फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के काशी का पुरवा मजरा मऊपारा निवासी गुड़िया देवी पत्नी सुरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परिवारिक चौकीदार मेरे घर के सामने के रास्ते पर जबरदस्ती टीन सेट डाल कर रास्ता बंद कर दिया है! जिससे हम लोगो को निकलने के लिए भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है! और दंबग चौकीदार कहता है कि मैं रास्ता नहीं दूगां! चाहे जहाँ शिकायत करो!मैं किसी से नहीं डरता और मेरी शिकायत पुलिस से किया है! जान मार दूंगा!पीड़ित महिला गुड़िया देवी ने बतायाकि चौकीदार अपने दंबग लोगों के साथ मिलकर मेरे घर रास्ता बंद कर दिया है! जबकि उस मकान में आधे से हिस्सेदार है! और घर के सामने निकलने के रास्ते को बंद कर दिया है! पुलिस भी मौके आ कर देखा तो चौकीदार को पुलिस ने कहा था कि बंद रास्ते को खोल देना! लेकिन दबग चौकीदार अपने साथियों के साथ आ कर गाली गलौज करता है!और जान मारने की धमकी देता है! वही पडोस के रहने वाले लोगों ने बतायाकि चौकीदार बहुत ही दबगई करता है! गुड़िया देवी के मकान में जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है! और आए दिन पडोसियो को भी गाली गलौज करता रहता है! क्या ऐसे दंबग चौकीदार के खिलाफ पुलिस की कलम कांप रही है! जो एक पीड़ित महिला को थाने की चौखट से न्याय नहीं दिला पा रही है! और देखना यह है कि पुलिस कब तक चलेगा बुल्डोजर! थाना प्रभारी अश्विन सिंह ने बतायाकि चौकीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जायेगा!