आफताब आलम संवाद दाता रामनगर
रामनगर बाराबंकी,थाना रामनगर अंतर्गत सड़क मार्ग पर बुधवार की रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। ग्राम अशोकपुर चाचू सराय निवासी शिवानन्द ने थाने पर लिखित तहरीर देकर कहा कि उनके 33 वर्षीय चाचा मुकेश अपने मित्र राम कैलाश के साथ थाना बदोसराय के ग्राम किंतूर रिश्तेदार के वहां गए थे। बुधवार की रात वहां से वापस आते समय रामनगर बदोसराय मार्ग के लोधपुरवा गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर दी जिससे कैलाश व उनकी पुत्री प्रांसी बुरी तरह से घायल हो गए और मेरे चाचा मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल लोगों को सिरौली गौसपुर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।