फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज ओवर ब्रिज पर रविवार की रात खराब कन्टेनर को बनाते समय हुए सड़क हादसे में घायल हुआ रईस अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बताया जाता है कि घायल रईस के परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में परिवार के ऊपर घायल का उपचार कराने का बोझ आ गया है। जिससे परिवार के सभी लोग बेहद गमजदा व चिन्तित हैं। इस हादसे में साथी मैकेनिक की मौत भी हो गई थी। बताते चलें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के राम शिरोमणि का 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ट्रक मैकेनिक था और लोधीगंज के समीप कारखाना खोले था। रविवार की रात नौ बजे लोधीगंज ओवर ब्रिज के ऊपर कन्टेनर बिगड़ जाने पर अपने साथी रईस पुत्र मदारबक्श 53 वर्ष निवासी पीरनपुर थाना कोतवाली सदर को साथ लेकर कन्टेनर ठीक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कन्टेनर की टक्कर से खराब कन्टेनर बैक हो गया। जिसकी चपेट में आकर ट्रक मैकेनिक राजेश की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गयी थी। रईस गंभीर रूप से घायल हो गया था। जो आज भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। आईसीयू में भर्ती होने के कारण परिवार वाले बहुत चिंतित है। माली हालत खराब होने के कारण इलाज में भी परेशानी हो रही है। घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। घायल की पत्नी हसीना नाज ने पुलिस को तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here