वेद प्रकाश ब्यूरो चीफ (सविधान रक्षक समाचार पत्र)
जनपद फतेहपुर– थाना थरियाव- के अंतर्गत ग्राम अचिंतपुर पिटाई मजरे आशिकपुर औरैया मे अन्ना मवेशी चलते-चलते कुवे मे गिर गया गांव के लोग बकरी चराने गए तब उन्होंने देखा की कुआं में अन्ना मवेशी गिरा हुआ है तभी गांव के लोगों ने 112 नंबर को बुलवाया फिर 112 नंबर वालों ने रेस्क्यू टीम को बुलाए रेस्क्यू टीम ने दो घंटे कड़े संघर्ष के बाद अन्ना मवेशी को नहीं निकाल पाए फिर इसकी सूचना किसी तरह बजरंग दल को लगी बजरंग दल वालों ने यह सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल थरियांव sho को दी तभी थरियांव थाना अध्यक्ष दो जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे दोनों जेसीबी करीब आधा घंटा खुदाई करने के बाद अन्ना मवेशी को सही सलामत बाहर निकला गया, जिसमें ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि विश्राम व सभी ग्रामीण वासियों और बजरंग दल व पत्रकार महेंद्र सिंह मिलकर अन्य सभी ग्राम प्रतिनिधि के द्वारा अन्ना मवेशी को जीवित कुएं से बाहर निकला गया