फतेहपुर जिले में थाना थारियावं क्षेत्र में सोमवार को बैंक से घर लौट रहीं थी। अचानक महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थरियांव थाना क्षेत्र के बरगदिया पुरवा मजरे सनगांव निवासी चंद्रशेखर कोरी की पत्नी 52 वर्षीय माया देवी दोपहर एक बजे घर से बहरामपुर स्थित बडौदा यूपी बैंक में पैसा निकालने के लिए गई थी। किसी कारण बस बैंक से पैसा न निकलने पर महिला निराश होकर अपने घर लौट रही थी। अचानक रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पैदल पार कर रही थी। तभी अचानक ट्रेन आ गई। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही। बेटा श्रवण बेटी कल्पना देवी सुधा देवी शशि देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।