क्षेत्र की समस्याओं से लेकर किसानो की समस्याओं पर हुई चर्चा

फतेहपुर,, खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ऐरायां विकास खण्ड में किसान यूनियन (आराज नैतिक )की मासिक बैठक संपन्न हुई सैकड़ो कार्यकर्त्ता सहित क्षेत्रीय प्रसाशन मौजूद रहा।

ऐरायां विकास खंड क़े प्रेमनगर कस्बे से कुछ ही दूरी पर दावतपुर मोड़ पर हर माह की तरह आज भी किसान यूनियन (आरा )की मासिक बैठक संपन्न हुई। किसान यूनियन क़े युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह क़े नेतृत्व मासिक बैठक का आयोजन किया गया। तहसील प्रांगड़ से आये नायब तहसीलदार ओमप्रकाश को पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया प्रयागराज से कानपुर और कानपुर से प्रयागराज तक चलने वाली बसों क़े आलावा दो बसें हथगांव मार्ग होते हुए हुसैनगंज मार्ग होते हुए फतेहपुर से कानपुर तक सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की गई। विद्युत कटौती व विद्युत रोस्टिंग क़े लिए सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र क़े जेई गुलाबचंद्र से मांग कर समस्याओ पर गंभीरता से अमल में लाने का आग्रह किया गया।वहीं गौँती पुल से लेकर टांडा संपर्क मार्ग जिसकी दशा काफ़ी दयनीय है। निर्माण कार्य क़े लिए ज्ञापन सौंपा इसी तरह इजूरा से लेकर संकठा घाट संपर्क मार्ग निर्माण क़े लिए भी आवाज बुलंद की गई मासिक बैठक में नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश, जेई गुलाबचंद्र, एसएसआई जय प्रकाश सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह,चौकी इंचार्ज राकेश सिंह, संगठन मंत्री सर्वेश यादव,तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिँह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here