खागा। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजरही गांव निवासी उमेश कुमार से आईसीसी बैंक की खाली चेक पर हस्ताक्षर करवा करके उसके खाते से चार लाख रुपए निकलवा लिए। कोतवाली में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि निगम कुमार व नीरज दोनों प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन लोगों ने एक हफ्ते पहले ही आईसीआईसीआई बैंक में हमारा खाता खुलवाया था। इनके माध्यम से हमारी कुछ प्रापर्टी बेची गई थी। जिसका आठ लाख रुपए हमारे खाते में आया था। उसके बाद हमारा दो लाख 90 हजार का लेनदेन का निगम कुमार से हिसाब था। निगम कुमार ने हमसे खाली चेक पर पैसा खाते में आने के पहले हस्ताक्षर करवा लिए थे। पैसा आने के बाद हमने कुछ रकम इनको दी। उसके बाद इन्होंने चेक में चार लाख भरकर निकाल लिया। मामले में आरोपित निगम कुमार का कहना था कि प्लाटिंग के समय एक रास्ता निकाला गया था। जिसका चार लाख बकाया था उसको हमने चेक से निकाल लिया। मामले में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here