खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र में सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त खाद्यान प्रत्येक राशन कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा लेकिन कोटेदार द्वारा गरीबों का राशन काटकर गरीब राशन धारको़ को बांट लगाया जा रहा है गरीबों को उनको सही माप से राशन मिल सके इसलिए प्रशासन द्वारा पोश मशीन और इलेक्ट्रिक कांटे को एक साथ जोड़ा गया है जिससे राशन कार्ड धारकों को पूरी तौल मिल सके लेकिन कोटेदार के द्वारा घटतौली का नया रास्ता निकालकर गरीबों के राशन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड धाता के अन्तर्गत आने वाले तेंदुआ ग्रामसभा के कोटेदार द्वारा पोश मशीन से जुड़े कांटे से राशनकार्ड धारकों को फिंगर के समय तौल पूरी दिखाकर फिर दूसरे कांटे से मनमानी तौर से खाद्यान्न का वितरण किया जाता है मार्च माह के खाद्यान्न का वितरण कोटेदार द्वारा अप्रैल माह में किया जा रहा है और कार्ड धारकों के फिंगर मार्च माह में ले लिए गए थे कोटेदार रामकुमार ने बताया कि टोटल 584 कार्डधारक हैं जिनमें से 37 अंत्योदय कार्ड धारक है कल्लू घनश्याम सिंह राकेश कुमार अशोक कुमार बलराज आदि ग्रामीणों ने बताया कि हर कार्ड में एक किलो राशन काट लिया जाता है पूछने पर कहते हैं ऊपर से ही कम आता था हम क्या करें इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर हरीश साहनी ने बात करने पर बताया कि इस सम्बन्ध में मुझे जानकारी नहीं थी जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here