सल्टौवा,बस्ती। ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का सबसे बड़ा स्कैम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के जारिये हो रहा है | कांग्रेस के समय बनाई गई यह योजना को ग्रामीणों के शहर में पलायन को रोकने के लिए थी |
परंतु प्रधान, सचिव और अन्य अधिकारियों के लिए यह दुधारू गाय बन गई है | 2014 से पहले इसका विरोध कर रही भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना वोट बैंक प्रधानों द्वारा मजबूत करने के लिए मनरेगा का बजट साल दर साल बढ़ाती जा रही है | विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम घुरहूपुर में रात में ट्रैक्टर से सड़क की जुताई का वीडियो वायरल हो रहा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान संत प्रकाश सिंह रात में ट्रैक्टर से जुताई कर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को डकारने का प्रयास कर रहे हैं | ताजा मामला ग्राम पंचायत घुरहूपुर का है जहाँ आधी रात को ट्रैक्टर से सड़क की जुताई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सूचना 112 डायल पर दी | ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रात में सड़क जुताई को रुकवाया |
ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और सरकारी धन का बंदर बात हो रहा है | ग्रामीणों का कहना है कि वह सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिलकर इसकी लिखित शिकायत करेंगे |