जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार आज से खोल दिए जाएंगे।

तत्काल आवश्यकता के लिए एक कोष बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी।

घोषणापत्र में भाजपा ने मंदिर के सभी गेट खोलने का वादा किया था।

BJD सरकार ने 2019 से गेट बंद कर रखे थे, जिससे भक्तों को परेशानी होती थी।

वर्षों से भक्त गेट खोलने की मांग कर रहे थे।
➡️…उत्तर प्रदेश पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती के आधिकारिक पत्र ने बवाल खड़ा कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, IG रेंज और पुलिस अधीक्षकों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तमाम पद भरे जाने हैं। इसके सम्बन्ध में 17 जून तक अपनी राय भेजिए।

ये पत्र कल से वायरल हो रहा है। ये बात सही है कि ये पत्र डीजीपी हेडक्वार्टर से स्थापना विभाग से जारी हुआ है।

लेकिन देर रात सफाई जारी कर दी गई की त्रुटिवश ये सर्कुलर जारी हो गया। जिसे निरस्त कर दिया गया।

सूत्रों का कहना है की अगर ये त्रुटिवश था तो डीजीपी को एक्शन लेना चाहिए था जिसने प्रदेश भर में युवाओं के बीच भारी असंतोष पैदा कर दिया था। राजनीतिक फजीहत के बाद सफाई आई की सर्कुलर रद्द किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि ये प्रस्ताव पहले से बना रखा था जिसे जारी किया गया। डीजीपी मुख्यालय में इसको लेकर काफी विचार भी हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री बेहद नाराज है डीजीपी हेडक्वार्टर से और नाराजगी की गाज जल्दी ही एक बड़े अफसर पर गिरने वाली है। चुनाव के वक्त भी एक आला अफसर के डबल क्रॉस की खबरे थी। इस सर्कुलर को एक खेमा, सरकार को बदनाम करने की अफसरों द्वारा साजिश से जोड़ रहा
➡️…लखनऊ – पूर्व IAS अभिषेक सिंह दोबारा से चाह रहे थे नौकरी

➡योगी सरकार ने अभिषेक के प्रयासों पर लगाया ब्रेक
➡अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में नौकरी से इस्तीफा दिया था
➡BJP की तरफ से राजनीति में उतरने की थी तैयारी
➡टिकट नहीं मिला तो अब दोबारा नौकरी में आने की अर्जी
➡बिना छुट्टी गायब रहने पर अभिषेक सस्पेंड भी किए गए थे
➡नौकरी में पुनः वापसी के प्रार्थना पत्र पर सरकार का इनकार
➡सनी लियोनी के साथ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं
➡फिल्मों में एक्टिंग की, IAS की नौकरी की, राजनीति में एंट्री न मिली
➡अब फिर से नौकरशाही में आना चाहते हैं अभिषेक सिंह.
➡️…NEET_परीक्षा में भारी भ्रष्ट्राचार हुआ है 67 छात्रों कैसे परीक्षा में पूरे 720 अंक पाकर टॉप कर गए साथ ही NTA द्वारा छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने और पेपर लीक के आरोपों को लेकर आज फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे सहित सुप्रीम कोर्ट में 3 याचिकाओं पर सुनवाई हों रही है.

मामले में सुप्रोम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर NTA ने ग्रेस मार्क्स को हटा दिया है ग्रेस मार्क्स पाए 1563 बच्चों को 23 जून को फिर से Exam देना होगा 30 जून को आएगा रिजल्ट, 24 लाख छात्रों का करियर अधर में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here