बस्ती। अपहरण एवं लूट के पंजीकृत अभियुक्त को पुलिस व स्वाट टीम ने एक पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया |
यहां बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी | जिसमें स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी ,वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पांडे उप निरीक्षक अजय कुमार पांडे, जावेद खान,अजय कुमार गौड़, विजयकांत यादव पुलिस टीम तथा महिला कांस्टेबल खुशबू पांडे शामिल थे |
तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रुधौली संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की कुशल नेतृत्व में पुलिस व स्वाट टीम ने अपहरण व लूट कांड के अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी मड़वा थाना कोतवाली खलीलाबाद,जिला-संत कबीर नगर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया |
यहां बताते चलें कि 5 सितंबर को देर शाम खजौला पुल के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बदमाशों ने एक वकील को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया था और उसके बाद मारपीट कर उसके पास से रुपए तथा अन्य सामान लूट लिया |
घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा भी किया गया था |
उन्होंने घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था |
टीम द्वारा गठन की 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया |
पुलिस द्वारा अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |