फतेहपुर,, हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टीकर गाँव के पंचायत घर में प्रधानमंत्री आवास योजना गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कच्चे और अध कच्चे लाभार्थी आधार कार्ड लेकर दर्ज़नों महिलाओं और पुरुषों की भीड़ अपने -अपने नाम दर्ज करवाने के लिए बैठक में महिलाओं और पुरूष पहूंचें।
गोष्ठी की बैठक को संबोधित करते हुए सचिव आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चयन के लिए पात्रों और अपात्रों के लाभार्थियों को जानकारी दिया कि दो कमरों से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को आवास नहीं मिलेगा। इसके अलावा तिपहिया और चौपहिया वाहन, 50 हजार के सीसी लोन सीमा वाले, परिवार में कोई सरकारी नौकरी का सदस्य, सरकार के पास पंजीकृत गैर – कृषि उद्मम वाले परिवार, 15 हजार से अधिक महीने कमाने वाले परिवार, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि हो, और वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इसके अधिक असिंचित भूमि हो। आदि नियमों के अनुसार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए बताया गया है। वही ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव एडवोकेट ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वक्षण से लेकर पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलने तक पुरी प्रक्रिया निशुल्क होती है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर पैसे मांग किये जाने पर या फिर किसी तरह की अफवाह फैलाने की सूचना पर पंचायत सचिव अथवा विकास खंड कार्यालय में बीडीओ या फिर ग्राम्य विकास अभिकरण, कार्यालय फतेहपुर लिखित शिकायत कर सकते हैं। स्वयं सहायता ब्लॉक मिशन प्रबधक निधि गुप्ता ने महिलाओं को बताया कि अपने गाँव में 10 महिलाओं को जोड़कर एक टीम बना कर तैयार करें। इसके बाद सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लोन दिया जाता है।जो कि बहुत ही कम ब्याज दर लोन मिलता है।गाँव में रोजगार शूरु कर सकतीं है। इससे गाँव की हर महिलाओं की आमदनी हर महीने बढ़ती जायेगी।इस मौके सचिव आशीष श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव एडवोकेट , रोजगार सेवक रामेंद सिंह पंचायत सहायक जयसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्तिथि रहे।