निशाना; चोर चुरा ले गए हजारों रुपए के वायरिंग का सामान
बस्ती। जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के अंबेडकर वार्ड के स्टेट बैंक के पूरब बैहार गांव निवासी राकेश चौधरी के नवनिर्मित मकान को चोरों ने निशाना बनाया, जिसमे वायरिंग का रखा सामान चुरा ले गए।
राकेश चौधरी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम सारा सामान खरीद कर घर में रखकर गांव चले गए। शनिवार की देर शाम जब वह अपने मकान पर पहुंचे तो देखा ताला और कुंडी टूटा हुआ था और सारा सामान गायब था उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।