फतेहपुर आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सेवक चौहान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा उन्होंने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में 26 नवंबर को पराली ना जलाने को लेकर प्रचार प्रसार में जा रहे आत्मा योजना कर्मिक मदन मनोहर वर्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक को दिन में करीब 3:00 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर गोली चला कर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए जिससे आत्मा कर्मिक वर्मा की हालत चिंतनी बनी हुई है और जनपद लखीमपुर खीरी के कार्मिक 27 नवंबर से हमलावरों की गिरफ्तारी एवं घायल साथी की आर्थिक मदद हेतु निरंतर सांकेतिक धरना के माध्यम से शासन से मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और शासन द्वारा अब तक कोई भी समाधान नहीं किया गया इसके अलावा कृषि आत्मा योजना कार्मिकों की अनेकों समस्याओं का निस्तारण लंबे समय से बाद भी आज तक नहीं हो पाया है 26 नवंबर को पराली प्रबंध के कार्य में लगे कृषि आत्मा योजना कर्मिक सहायक तकनीकी प्रबंधक मदन मनोहर वर्मा पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई की जाए साथी घायल वर्मा के परिवार को तत्काल ₹1000000 की आर्थिक सहायता दी जाए समस्त आत्मा कर्मी को का पिछले 9 माह का बकाया मानदेय बजट देकर शीघ्र भुगतान कराया गया पराली जलाने की घटना पर किसको के प्रति की जाने वाली कार्रवाई में सीधे स्थानीय पुलिस के द्वारा कसरत के ग्रुप कार्रवाई कराई जाए जिससे कृषि विभाग के कर्मी को और कृषकों के प्रति किसी भी तरह का वाद विवाद ना होने वाली घटनाएं रोकी जा सके कर्मी को को कार्य के दौरान घटना या दुर्घटना पर मृत्यु की दशा में रुपया 5000000 की आर्थिक सहायता एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए आत्मा योजना कर्मी को का सेवा प्रदाताओं द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण आज भी जारी है पोर्टल की कंपनियां उन्हीं कर्मियों को 1 माह का भुगतान कर रही है जो कर्मिक 1 वाट के मानदेय के बराबर धनराज को सेवा शुल्क के रूप में उनकी मांग पूरी कर देता है कर्मी को को आत्मा योजना का ही कार्य किया जाए अन्य कार्य हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त कर्मी को पर दबाव बना दिया जाए श्रमिकों का विभागीय रूप से रुपया 2500000 की धनराज का बीमा किया जाए ताकि आकाश में भ्रष्ट की दशा में अनाज परिवार वह बच्चों को आर्थिक सहायता मिल सके अवशेष बीज वितरण कृषक पंजीकरण मुद्रा पर निरीक्षण पराली जलाने की घटना को माध्यम बनाकर करनी को का अनुचित आर्थिक शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न बंद किया जाए इस मौके पर भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे