शिकायतकर्ता ने प्रयागराज मुख्य अभियंता से जांच की किया मांग.
फतेहपुर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली के बिलों में हो रही हेराफेरी की जांच करने की शिकायतकर्ता ने प्रयागराज मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र भेज कर अवगत कराया गया है!घरेलू बिलों में अधिक बिलों के पैसे कम करके बडे़ आसानी से कर दिया जा रहा है! लाखों रुपये के बिजली के बिलों को हजारों रूपये में कर दिया जा रहा! जिससे सरकार के पैसे में खुली लूट चल रही है! यहाँ तक की जिले के बड़े अधिकारियों को कानों- कान खबर नही है! और बिजली के विभागीय कर्मचारी माला- माल हो रहें हैं !
खागा कस्बे के सूर्यभान सिंह ने प्रयागराज मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र भेज कर अवगत कराया गया है कि उपखंड कार्यालय खागा एसडीओ ने रिंकू कुमार से बिजली घरेलू बिलों में बड़े बिलों को बडी़ आसानी से कंप्यूटर से कम दिया जाता है! कोई समझ भी नहीं पाता कि सरकारी पैसे को जुगाड़ से कम कर दिया गया है! और घरेलू उपभोक्ता भी खुश और बिजली विभाग के कर्मचारी भी खुश! जबकि शिकायतकर्ता का दावा है कि घरेलू बिलों में हो रही लूट से राजस्व को नुकसान हो रहा है! जिससे शिकायतकर्ता ने प्रयागराज मुख्य अभियंता से विश्वासनीय टीम से जांच करवाने की मांग किया है! अगर उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नही दिया तो बिजली विभाग को लाखों रूपये का घोटाला होता रहेगा! जबकि बिलों वाले उपभोक्ताओं को कोई भी छूट नहीं किया जा रहा है! क्योंकि छोटे छोटे बिलों में हेराफेरी नहीं सकती है! इस लिए दर्जनों बड़े ही घरेलू बिलों में हेराफेरी किया जा रहा है!और जिले उच्च अधिकारियों को भनक तक नहीं होती! जब जांच पडताल की बात आती है तो सेटिंग से ही सेटिंग हो जाती है! और उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर यह बताया जाता है कि मशीन में अधिक आ गया है! और फिर बिजली के कर्मचारी लाखों रुपये के बिल आधे में निपटने का कार्य चल रहा है! जोकि उच्च अधिकारियों को बिलों की हेराफेरी की जानकारी नहीं हो पाती है! और घरेलू बिलों में हेराफेरी करके सरकारी खजाने का खाली हाथ होता जा रहा है! अब