कोतवाली पुलिस वी एस ओ जी के संयुक्त अभियान में चोरी के दो अभियुक्त सहित खरीदार गिरफ्तार
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे तथा एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने दो अभियुक्त तथा एक चोरी का सामान खरीदने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र भूषण तिवारी के मौजूदगी में बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण चंद्र सोनी पुत्र प्रेम सागर सोनी निवासी नहरिया स्टेट थाना पुरानी बस्ती बस्ती उम्र 26 वर्ष, नंदलाल सोनी पुत्र प्रेमचंद सोनी निवासी जसीपुर पोस्ट पोखरनी थाना नगर बस्ती उम्र 28 वर्ष तथा चोरी का माल खरीदने वाले रमन सोनी पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार सोनी निवासी मंगल बाजार पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती बस्ती 25 वर्ष को गिरफ्तार किया |
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में कोतवाली क्षेत्र में हुए 7 चोरियों मैं शामिल होना स्वीकार किया है |
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से दो सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट, 12 पायल, 6 बिछुआ,एक सोने की तथा एक चांदी की अंगूठी,एक चांदी का सिक्का, एक साइन बाबा का फोटो लगा पेन का क्लिप, एक मुंडा हुआ लोहे का राड, दो पेचकस कर मोबाइल व 11400 रूपये नगद बरामद किया गया |
उन्होंने बताया कि कृष्ण चंद्र सोनी और नंदलाल सोनी का अपराधिक इतिहास भी है |
पूछताछ में कृष्ण चंद्र सोनी ने बताया कि मैं एक अभ्यास कर हूं तथा दिन-रात घूम कर ताला बंद घरों की रिकी करता हूं, जिस घर में ताला लगा हो और चोरी के लायक हो उसमें चोरी कर चोरी का सामान पुरानी बस्ती स्थित रमन सोनी के हाथों बेच देता हूं |
वहीं कृष्ण चंद्र सोनी ने बताया कि सतपुर गदहा खोर एक मकान के गेट के अंदर कूद कर दरवाजे पर लटके ताले को तोड़कर मकान के अंदर घुसकर घर में सोने चांदी जेवर तथा पैसों की चोरी किए थे, अप्रैल में सेंट बेसिल स्कूल के पीछे चोरी किए थे, मैं के तीसरे हफ्ते में गदहा खोर मोहल्ले में घर से ताला तोड़कर गाने व पैसे चुराया था, जून में अंबेडकर पार्क निकट मड़वा नगर में घर में घुसकर ताला तोड़कर गहने को पैसे चोरी किया था, अगस्त के पहले हफ्ते में बड़े बन मड़वा नगर के पास एक घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था, साथ ही बताया कि पिछले साल नवंबर में बस्ती सदर अस्पताल के आगे इटली पांडे मोहल्ले में एक घर से दिन में ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था और वह मेरी पहली चोरी थी |
नंदलाल सोनी ने बताया कि क्रिश्चियन सोनी मेरा दूर का रिश्तेदार है तथा मैं 29 अगस्त को करीब 5 से 6 बजे बीच कृष्ण चंद्र सोनी के साथ मिलकर संतपुरा गदहा खोर में एक घर में में गेट कूद कर तथा अंदर दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की थी वह मेरी पहली चोरी थी |
वहीं रमन सोनी ने बताया कि जो चोरी करके सोने चांदी के गाने लाते हैं वह सामान्य दाम से काफी कम दाम में खरीद लेता हूं |
उसने बताया कि अभी तक 7 से 8 लाख रुपया के आसपास कृष्णा चंद्र को दे चुका हूं जबकि 3. 5लाख रुपया अभी बकाया है |
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस व एसओजी टीम को 10 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की गई |
अभियुक्तों के ऊपर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |