फतेहपुर,,जिले में प्रभारी मंत्री/सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग मंत्री उ.प्र.सरकार, राकेश सचान ने औद्योगिक संगठनो एवं उद्यमियों के साथ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस (डाक बंगला) में बैठक की। बैठक में अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सत्येन्द्र सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि खाद्य प्रसंस्करण नीति 2023 के तहत राइस मिल एवं फ्लोर मिल की सब्सिडी शासन स्तर पर लंबित होने पर निस्तारण कराने को कहा कि सतेंद्र सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि यूपीसीडा में नीतिगत प्रक्रिया के कारण भूखंड रिक्त पड़े है।
मंत्री ने यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र मलवा में जो भूखंड खाली है। उन्हे नए उद्यमियों को आवंटित कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद का ओडीओपी उत्पाद आयरन फेब्रिकेशन है, यह उत्पाद संतृप्त हो चुका है। इसके स्थान पर अन्य उत्पाद का चयन करने की आवश्यकता है। मंत्री ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि अन्य उत्पाद कौन हो सकता है इसका अध्ययन कर चयन करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित आठ औद्योगिक स्थानों में जिन पर उद्यमियों द्वारा कोई औद्योगिक गतिविधि नही की जा रही है। को नोटिस देकर जिला उद्योग बधु समिति के माध्यम से निरस्त करते हुए नए उद्यमियों को आवंटित कराएं एवं जिन औद्योगिक स्थानों में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है। उनका स्टीमेट बनवाते हुए विकास किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन का चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए गए । जिससे इन्वेस्टर समिट में जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है । उनको जमीन आदि की कोई समस्या न आने पाए।जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, सतेंद्र सिंह अमित गुप्ता, वीरेंद्र सिंह अन्य उद्यमियों सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here