फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत मऊ गाँव के समीप पहले से घात लगाए बैठे हमलावर बाइक सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गए। युवक को घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शेमरा मऊ गाँव निवासी राम भवन मिश्रा का 38 वर्षीय पुत्र मनेंद्र मिश्रा बाइक पर सवार होकर हथगांम अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था। वहां से जब वह वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते मे खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत मऊ गाँव के समीप पहले से घात लगाए बैठे बाँदा जनपद के विनित तिवारी और उसके एक साथी ने उसको गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। वही घायल मनेंद्र ने बताया हमारा बाँदा जनपद आना जाना होता है कुछ समय पहले विनित तिवारी से कहा सुनी हो गई थी। उसी पुरानी खुन्नस के चलते आज उसने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया है।