शहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए 44 स्थानों पर हाई विजुअल सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुरुआत में इस पर करीब 14 लाख रुपये खर्च होंगे।
बाराबंकी शहर का यातायात दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है। शहर के बीचोबीच से गुजरे लखनऊ अयोध्या मार्ग और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण सड़कों पर दिन में कई बार जाम लगता है। लखपेड़ाबाग रोड, गुरुद्वारा रोड, निबलेट तिराहे से धनोखर की ओर और छाया की ओर जाम के हालात रहते हैं। मुख्य बाजार में तो घुसना ही मुश्किल है। पहले भी पुलिस ने कई स्थानों पर कैमरे लगाए थे।
इनमें से कई देखरेख के अभाव में खराब हो गए या काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब पुलिस ने ऐसे ही प्रमुख स्थान चिह्नित किए हैं, जहां जाम और हादसे की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे 44 स्थानों को चिह्नित कर 14 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है। इनमें नाका सतरिख, पल्हरी, पैसार लखपेड़ाबाग चौराहा पटेल तिराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ के स्थान शामिल हैं।
एएसपी उत्तरी चिरंजीवीनाथ सिन्हा ने बताया कि शहर में 44 स्थानों पर हाई क्वाॅलिटी सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। कानून व्यवस्था की देखरेख के साथ यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।