फतेहपुर …जिले जनपद में पिछले पांच साल से समस्यायों से जूझ रहे क्षेत्रीय किसानों को सोमवार को आठ घंटे में निस्तारण हो गया। धरना स्थल पर से ही पीपे के पुल को पोकलैंड से तोड़ गया। एसडीएम ने चेक डैम तोड़ने के निर्देश दिए।
एकारी गांव में जीएम आर इंफ्रास्ट्रचर प्राइवेट लिमिटेड रेलवे चौडीकरण काम कर रही है। पिछले पांच सालों से किसानों की जमीन जलमग्न होकर खराब हो जाती है। जिसके कारण किसानों की करोड़ो रुपए का नुकसान होता है।
एकारी ग्राम पंचायत में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जोकि देर रात तक जिले के उच्च अधिकरियों के तोड़ने के आदेश जारी के बाद महापंचायत समाप्त हुआ!। जिसमें एकारी, अतरहा, मोहनपुर, टीसी, चकमुगल, मदरियापुर के किसान धरनास्थल पर पंहुचे। हजारों की संख्या में किसान सुबह से धरने पर बैठे रहे। दोपहर में जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार परिहार मौके पर पंहुच कर किसानों को संबोधित किया गया है। उन्होंने बतायाकि यदि किसानों की समस्या का निराकरण नही होगा तो रेलवे के अधिकारियों की नींद हराम हो जाएगी। किसानों की प्रमुख समस्यायों को लेकर संबधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया। बिजली विभाग के एसडीओ रिंकू सेठ ने बतायाकि हाइटेंशन लाइन को शीघ्र बदला दिया जाएगा। किसानों ने ड्रेनेज विभाग को बुलाकर पुल निर्माण की बात कहा गया है। धरना करीब आठ घंटे तक चला। भाकियु के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि यदि किसान की समस्या मौके पर हल नही हुई तो इसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी। धरना स्थल से सदर एसडीएम नंदप्रकाश मौर्य, नायब तहसीलदार विकास पांडेय व भारी पुलिस बल को दस किलोमीटर भ्रमण करते हुए चैकडेम का निरीक्षण किया! जिसके बाद अधिकारियों ने मौके की यथास्थिति देखी। इस मौके पर आयोजक ग्राम प्रधान एकारी मंजू साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। अतरहा प्रधान रोहित यादव, चकमुगल प्रधान रामरूप पाल, बिलंदा प्रधान विनोद यादव,, मुनेश्ववर सिंह चौहान, आदित्य साहू, बल्लू खान, मैहजूद रहे।
कानपुर तक की इंटेलीजेंस रही सक्रिय
इस धरना को लेकर स्थानीय इंटेलीजेंस लेकर कानपुर के अधिकारी कर्मचारी मौके पर रही। थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, हथगाम थाना प्रभारी अश्विन सिंह, असोथर थाना प्रभारी नीरज यादव, हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह एवं जीएमआर कंपनी के अधिकारी, आरपीएफ पुलिस फोर्स तैनात रहे!