बस्ती। सोमवार को वार्ड नम्बर 14 गड़गोड़िया के निवासियों ने सभासद को मोहल्ले के सड़कों पर अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
सभासद पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए मोहल्ले के निवासियों ने उन्हें मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि मोहल्ले की आम सड़कों पर मोहल्ले के कुछ लोंगों द्वारा स्थायी रूप से खूँटा गाड़कर बकरियां बांधी जाती है। मोटर साइकिल और ऑटो भी रास्ते मे खड़ा कर दिया जाता है जिससे कि आवागमन पूरी तरह अवरूद्ध हो जाता है। जब कभी किसी राहगीर द्वारा बकरियों को ठोकर आदि लग जाती है तो समस्या उत्पन्न हो जाती है। झगड़ा करने लगते है और फौजदारी पर आमादा हो जाते है। मना करने पर कहते है कि खूँटा हमने सड़क पर गाड़ा है किसी के घर पर नहीं।
मोहल्ले के निवासी विजय प्रकाश चौधरी,चंद्रभान चौधरी, लक्ष्मण चौधरी,जिलाजीत चौधरी व राजेश चौधरी ने ज्ञापन देते हुये कहा कि इन लोंगों द्वारा भवन निर्माण हेतु लाया गया सामग्री ईंट, गिट्टी आदि भी महीनों तक सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है जिससे कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अगर इन समस्याओं का समाधान न हुआ तो किसी दिन इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। बसंत चौधरी,अनिल चौधरी,राम बचन चौधरी,सत्येंद्र चौधरी,महंथ रामकेवल दास आदि ने कहा कि अगर मोहल्ले की सड़कों पर से इन अतिक्रमणों को नही हटवाया गया तो ये एक बड़ी समस्या बन जाएगी।
ज्ञापन लेने के बाद सभासद पंकज चौधरी ने कहा कि इस समस्या का त्वरित निदान करते हुए मुहल्ले की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो इसमे प्रशासन की मदद भी ली जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राज किशोर चौधरी,कन्हैया लाल चौधरी, बीरबल चौधरी,अनूप कुमार चौधरी, अवधेश कुमार,सुरेंद्र कुमार चौधरी, मोनू सहित तमाम मोहल्ले वासी लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here