बस्ती। सोनहा पुलिस ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हत्या के वांछित 6 अभियुक्त जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं को मुखबिर की सूचना पर जोगिया चौराहा के पास से गिरफ्तार किया |
थाना सोनहा पर पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में अभियुक्त दुर्गेश निषाद पुत्र दाहू निषाद 19 वर्ष, अमृता देवी पत्नी दाहू निषाद 58 वर्ष दोनों निवासी ग्राम दरियापुर थाना सोनहा बस्ती, करण निषाद पुत्र राजा राम निषाद उम्र 22 वर्ष,रमेश निषाद पुत्र राजेंद्र प्रताप उम्र 21 वर्ष,सुमित निषाद पुत्र संतराम निषाद उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम भैसहिया थाना सोनहा बस्ती तथा आशा देवी पत्नी राम पलटन उम्र 28 वर्ष निवासी धवाय थाना सोनहा बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजा |
यहां बताते चलें कि धवाय ( दयाल डीह ) थाना सोनहा बस्ती में पति के शराब पीकर आए दिन मारपीट करने से तंग आकर पत्नी आशा देवी उम्र 28 वर्ष द्वारा पति राम पलटन को सबक सिखाने के उद्देश्य से अपने मायके से बुलाए गए कुछ लोगों द्वारा समझाने बुझाने के दौरान मारने पीटने के दौरान अत्यधिक चोट लगने के कारण राम पलटन की मौत हो गई थी |
इसके संबंध में थाना सोनहा पुलिस ने मुकदमा संख्या 226/2024 धारा 191(2),103(2),3बी एन एस पंजीकृत अभियुक्तों की तलाश कर रही थी |