फतेहपुर विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया। विभागाध्यक्षों के द्वारा पूर्व बैठक में आयी शिकायतों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में इसी प्रकार गुणवत्ता परख शिकायतों के निस्तारण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
सर्व प्रथम उप कृषि निदेशक महोदय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वंचित कृषकों को भूलेख अंकन एवं आधार से खाता को लिंक कराने एवं ई०के०वाई०सी कराये जाने हेतु अपील की गयी जिससे कृषकों को ससमय योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिप्सम पर 75 प्रतिशत पर उपलब्धता एवं खरीफ के उन्नतशील प्रजाति के बीजों के पर शासन द्वारा देय अनुदान पर बीजों को जनपद प्रत्येक विकास खण्ड में स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर क्रय किये जाने एवं अपनी आय को दो गुनी किये जाने के विषय पर विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। श्याम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अर्न्तगत टिश्यूकल्चर केला पौधरोपण इकाई हेतु लागत रू0 102462.00 प्रति हे0 के सापेक्ष 40 प्रतिशत अनुदान दो वर्षों में देय है। आम उद्यान रोपण के लिये इकाई लागत रू0 25500.00 प्रति हे0 के सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान देय है। अमरूद उद्यान रोपण के इकाई लागत 38340.00 प्रति हे० के सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान एवं इसी प्रकार पपीता रोपण इकाई लागत रू0 61655.00 प्रति हे0 के सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान देय है। इसी प्रकार संकर शाकभाजी उत्पादन कार्यक्रम के अर्न्तगत टमाटर, शिमला मिर्च, संकर पातगोभी, फूलगोभी एवं कद्दूवर्गीय सब्जियों की इकाई लागत रू0-50000.00 का 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ लिये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
विनोद कुमार, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अर्न्तगत मध्यम बोरिंग योजना (गहराई 31 मी0 से 60 मी0 तक) में बोरिंग पर 1.75 लाख अनुदान, जल वितरण प्रणाली पर 14000 रू0 एवं बिजली अनुदान रू0-68000 बताया गया एवं गहरी बोरिंग योजना हेतु (गहराई 61 मी0 से 90 मी0 तक) में बोरिंग पर 2.65 लाख अनुदान, जल वितरण प्रणाली पर 14000 रू० एवं बिजली अनुदान रू0-68000 अनुदान अनुमन्य है, जिसमें सभी श्रेणी के कृषक पात्र होगें। कृषक बोरिंग कराये जाने हेतु jjmup.org विभागीय पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज ( खसरा खतौनी, खेत का नक्शा, आधार कार्ड, 02 फोटो एवं विभागीय पोर्टल पर कृषक पंजीयन आदि के साथ आनलाइन आवेदन कर सकते है।
श्री हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्रा० व पो० सरौली ब्लाक विजयीपुर द्वारा सुजानपुर माइनर में कुलाबे के व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निदान हेतु जिला विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया।
श्री लोकनाथ पाण्डेय प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय सरकण्डी एवं माधवपुर मजरे जाफराबाद से फरीदपुर कटिलिहा मार्ग में वृहद वृक्षारोपण किये जाने एवं कृष्णा देवी पत्नी ओमदत्त निवासी ग्राम सरकण्डी के विचाराधीन रोटावेटर पत्रावली पर शीघ्र अनुदान दिलाये जाने की माँग की गयी एवं अमोल सिंह निवासी ग्राम अमौरा ब्लाक मलवों द्वारा अपनी गेहूं फसल नष्ट होने पर फसल बीमा का लाभ दिलाये जाने की मांग की गयी जिला विकास अधिकारी ने समस्या के निदान हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया।
बैठक में कृषकों द्वारा सुल्तानपुर घोष के अफाई फीडर के जर्जर तारों को बदलने एवं खागा पावर हाउस एवं टेसाई बुजुर्ग सब स्टेशन को शीघ्र चालू कराये जाने की माँग की गयी एवं हसवों ब्लाक के ग्राम सेमरइया एवं मुरांव में अन्ना जानवरों से निजात दिलाये जाने की माँग की गयी, समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिला विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के अन्त में जिला विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी० एवं रा०जला०, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक, मत्स्य सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अशोक कुमार उत्तम, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सहित कृषकगण उपस्थित रहे।