आज दिनांक 30 अगस्त को जनपद बाराबंकी के थाना घुंघटेर में जमुआ पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश ननकऊ पुत्र रामलखन लोनिया निवासी ग्राम होरीलाल पुरवा मजरे इब्राहिमपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। जांच से ज्ञात हुआ है कि घायल/गिरफ्तार अभियुक्त ननकऊ द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिण्डसावां में एक घर से सोने चांदी के आभूषण व नगद पैसे चोरी करने के उपरान्त घर पर मौजूद लोगों द्वारा विरोध करने पर मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना घुंघटेर पर मु0अ0सं0 176/24 धारा 309(4)/317(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया था। दिनांक 19.07.2024 को स्वाट/सर्विलांस, थाना देवा व घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सरपतहा थाना पडुहा जनपद लखीमपुर खीरी, 2. नौशाद पुत्र इरशाद निवासी मोमतिया बेहड थाना पडुहा जनपद लखीमपुर खीरी, 3. इस्माईल पुत्र मुजफ्फर अली निवासी चांदपुर लुधौनी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व 03 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद तंमचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं 22,500/- रूपये नगद बरामद किया गया था। घटना में संलिप्त चौथा अभियुक्त ननकऊ उपरोक्त वांछित चल रहा था जिसको आज थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा साहसिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। *अभियुक्त ननकऊ उपरोक्त के विरूद्ध लूट, चोरी, डकैती एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट तथा गैंगेस्टर एक्ट सहित 18 अभियोग पंजीकृत है तथा थाना रामनगर का हिस्ट्रीशीटर है।*
गिरफ्तार अभियुक्त-
ननकऊ पुत्र रामलखन लोनिया निवासी ग्राम होरीलाल पुरवा मजरे इब्राहिमपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 118/14 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 119/14 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 37/14 धारा 457/380 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 103/14 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 147/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 314/2007 धारा 457/380 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 367/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 262/17 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 610/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 530/17 धारा 392 भादवि थाना नबाबगंज जनपद गोंडा
- मु0अ0सं0 09/18 धारा 307 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 55/18 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट अधि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 231/17 धारा 380/411 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 232/17 धारा 395/412 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 159/17 धारा 380/411/419/420/457/467 भादवि थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 166/2020h धारा 380/457 भादवि थाना बद्दोसराय जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 230/2020 धारा 380/411/ 457 थाना मसौली जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 176/24 धारा 309(4)/317(2) बी0एन0एस थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी