संवाददाता फतेहपुर

यूपी फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरकंडी चौकी के अंतर्गत फतेहपुर मटिहा का बताया जा रहा है। जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सजी झांकी के आड़ में अर्ध नारियों को बुलाकर भगवान श्री कृष्ण के सामने अश्लील डांस करवाया गया जहां आस्था की आड़ में हिंदू भावनाओ को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जहां बगैर प्रशाशन की अनुमति के बिना भगवान श्री कृष्ण के सामने इस तरह का अश्लील डांस करवाया गया है जो की ये सारा सर अपमान जनक है और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जहां लोगों में भारी आक्रोश है की जो लोग भगवान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं उनके ऊपर शख्त से शख्त कार्यवाही हो हिंदू संगठन हिन्दू समाज में किसी देवी देवताओं के प्रति आस्था से खिलवाड़ करने वालों को कदापि नहीं बक्सा जाना चाहिए ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए की आखिर कार भक्ति की आड़ में अश्लील डांस करवाने का परमिशन कहां से मिला जो की ये वायरल वीडियो पूरे हिंदू समाज में भक्ति की आड़ में गंदगी फैलाने का काम कर रहा है। अगर समिति को करवाना ही था तो कन्या पूजन भक्ति भजन संध्या कीर्तन जागरण झांकी का आयोजन भी समिति के लोग करवा सकते थे। और राधा रानी व भगवान श्री कृष्ण की आरती कर उनकी नजर उतार सकते थे वहीं गीत सोहर व बधाई गीत गा कर भक्तों को रिझा सकते थे भगवान को रिझाने मानने के लिए बहुत ऐसे मार्ग हैं। जो भक्तों को मग्न मुग्त करते हैं लेकिन भक्ति की आड़ में भगवान के सामने अश्लील डांस हो ये हिंदू समाज में शोभा नहीं देता है बल्कि हिन्दू समाज में प्रश्न चिन्ह लगाने का काम करता है। ऐसे में सवाल उठता है की क्या प्रशासन इसकी अनुमति देता है या फिर लोगों द्वारा इसी तरह भक्ति की आड़ में समाज को दूषित किया जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार

एक अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है !?इस वायरल खबर को लेकर हिंदी दैनिक ……….. के संवाददाता चौकी इंचार्ज सरकंडी से दूरभाष के जरिए बात किया तो उन्होंने साफ तौर पर डांस की बात को स्वीकार किया ।और यह बताया की कार्यक्रम के लिए मटिहा प्रधान समेत गांव के लगभग 50 लोग हमारे पास आए थे और इसके बाद कार्यक्रम हुआ था जो किसी लड़के ने 12:00 बजे के बाद अपने मोबाइल से गाना बजा कर अर्ध नारियों ( हिजड़ों)का अश्लील डांस करवाया था। लेकिन सोचने वाली बात है की जबकि हाई कोर्ट रात 10:00 बजे के बाद साउंड और डीजे बजाने की अनुमति नहीं देता है। तो फिर इतनी देर रात तक मंदिर में अश्लील गाने का डांस प्रोग्राम कैसे चला। जबकि इसकी सूचना भी चौकी इंचार्ज सरकंडी को पहले से थी यह तो कोर्ट के आदेशों का भी खुलेआम उल्लंघन है।

असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी चौकी इंचार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here