किसी से शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
संवाददाता असोथर फतेहपुर
संविधान रक्षक असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने गंदी नियत से रात्रि में दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता के पति ने पुलिस से की है।
पीड़िता के पति ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह 12 अगस्त को अपने रिश्तेदारी चला गया था। घर पर उसकी पत्नी और बेटी अकेली थी। रात्रि में दोनों लोग खाना खाकर बरामदे में सो रही थी। रात्रि 11 बजे के करीब गांव का ही रहने वाला एक युवक मेरी पत्नी को गंदी नियत से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। तभी पत्नी व बेटी के जग जाने पर शोर मचाया तो मेरी पत्नी का मुंह दबा लिया और जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। तो युवक ने गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि मामला समाप्त कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
पति के शिकायती पत्र के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।