ग्रामीणों ने खदान संचालक पर रास्ता खराब करने का लगाया आरोप, शासन, प्रशासन से रास्ता बनाए जाने किया मांग

किसानों को बरसात के पहले चलने लायक सड़क नहीं मिली तो होगा आंदोलन – भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन – जरौली मार्ग के महुआई बाग में एक बुजुर्ग साइकिल से जाते समय हीट वेव के कारण भीषण गर्मी में पानी नही मिलने पर तड़प तड़पकर मौत हो गई।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को बचाने के लिए 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया लेकिन घंटों एम्बुलेंस मौके पर नही पहुची।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मौके से साइकिल में टंगे एक झोले में कई बैंक पासबुक और हजारों रुपए नकद के साथ मृतक का आधार मिला।आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त चंद्रभान 79 वर्ष बांदा जिले के निवासी मर्का थाना कछार के रूप में करते हुए मृतक के परिजनों को जानकारी दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक तो सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और बुजुर्ग की जब सांस चल रही थी तो 108 एम्बुलेंस को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया। उसके बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नही पहुची और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग के तीन पुत्र क्रमशः आदेश, अनुज, अमित हैं जो कि नाशिक शहर में नौकरी करते हैं। थाना पहुंचे पारिवारिकजनों ने कहा कि बुजुर्ग कई सालों से फतेहपुर जिले के खागा के किसी मुहल्ले में किराए पर रहते थे। कभी कभी गांव आते थे। वहीं मौके पर पहुंचे परिवारिकजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्य ने बताया कि एक बुजुर्ग का गर्मी के कारण मौत हुई है।मृतक के परिवार के लोगों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के वजह से अबतक 3 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें की रामनगर कौहन – जरौली मार्ग के महुआई बाग में पिछले 11 जून को भी रामनगर कौहन निवासी मुन्ना सिंह की हीट वेव के चलते पानी न मिलने के कारण मौत हो गई थी। वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत असोथर नगर के विधातीपुर वार्ड के रहने वाले सुंदर पासवान 75 वर्ष की तीन दिन पूर्व घर के सामने दोपहर में मोरंग चाल रहे थे। जिसपर गश खाकर गिर गए, परिजनों ने आनन फानन में वृद्ध को अस्पताल ले गए जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आज जानकारी अनुसार नगर पंचायत निवासी शिव बहादुर सिंह गौतम 80 वर्षीय व एक अन्य बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। वहीं टीकर गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र साधू जानवर चराने गया था जो कि गश खाकर गिर गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जिनका परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया है।
इनसेट
विवेक सिंह भदौरिया, रवि सिंह चौहान, राजू निषाद निवासी जरौली ने खदान संचालकों पर ओवरलोड मोरंग लदे वाहनों के चलते रास्ता खराब करने का आरोप लगाया है। बताया कि जब तक मोरंग खदान चल रहा था तब तक खदान संचालक द्वारा रास्ते में पानी डलवाकर रास्ता निकलने लायक बनाए रखा। खदान बंद होने के बाद जिस सड़क से लाखों रूपये का सरकार को राजस्व प्राप्त होता है। वह रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका खदान बंद होने के बाद रास्ता बनवाया जाता है। लेकिन रामनगर कौहन जरौली संपर्क मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। इस रास्ते से मौजूदा समय में साइकिल, मोटर साइकिल सवार और यहां तक कि चारपहिया वाहन तक निकलने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, असोथर ब्लॉक मुख्यालय और बाजार आने जाने वाले भी पैदल 6 से 8 किलोमीटर चलकर तय करते हैं। जिसमें रास्ते में इस भीषड़ गर्मी में गला सूख जाता है और प्यास से तड़पते रहते हैं। जिसमें कुछ की जान चली जाती है। जब गर्मी में यह हालात हैं तो बारिश में क्या हालात होंगे। इसलिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और शासन से मांग की है कि रामनगर कौहन – जरौली संपर्क मार्ग को बरसात के पहले सड़क निर्माण करने की मांग की है। वहीं भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने कहा कि अगर बरसात के पहले यमुना कटरी के ग्रामीणों, किसानों को चलने लायक सड़क न मिली तो संगठन से बात कर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here