बस्ती। एएचटीयू थाने की पुलिस व श्रम विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक बाल श्रमिक का रेस्क्यू कराने के साथ 01 अभियुक्त को किगरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह जानकारी देते हुये प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक थाना एएचटीयू के नेतृत्व एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी की टीम के संयुक्त कार्यवाही में मुखबिरी सूचना पर प्रतिष्ठान यादव डेयरी निकट जिला सहकारी बैंक न्याय मार्ग से एक नेपाली बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया। प्रांम्भिक पूछताछ के आधार पर मानव तस्करी में संलिप्त एक नफर अभियुक्त अभिश्ुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन विकौरा मिश्र थाना हरैया जनपद बस्ती हाल मुकाम यादव डेयरी नियर विकास भवन न्याय मार्ग को हिरासत पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here