आज दिनांक 26/9/2023को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जाम सेक्टर नम्बर 20के अन्तर्गत बिरधौलपुर बूथ पर कैडर कैम्प सम्मन्न हुआ जिसमे कैडर कैम्प के पहले तथागत गौतम बुद्ध जी एवं बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी एवं मान्यवर कांशीराम साहब जी के प्रतिमाओ पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम मे पूर्व कोआर्डिनेटर अरूण केशकर जी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का गठन सामंतवादी सरकार के कार्यशैली के कारण मान्यवर कांशीराम साहब जी द्वारा गठन किया गया था जिसमे आज भी बहुजन समाज पार्टी मौजूदा सरकार मे बिद्यार्थी मजदूर मजबूर नौवजवान युवा बेरोजगार बहुजन समाज मे होने वाले अत्याचार से आहत बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता एवं बहुजन समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी एवं बहन कुमारी मायावती जी को जिताकर जवाब देगे
जिसमे मुख्य सेक्टर प्रभारी मो साबिर सिद्दिकी जी अशोक कोरी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा जी सुनील कोरी रिंकू गौतम जी साथ साथ जाम सेक्टर के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता_ सुशील कुमार गौतम