बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे तथा स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने 10000 के इनामी दुष्कर्म की आरोपी को अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा |
बताते चलें कि अभियुक्त गुलाब चौहान उर्फ अनुज पुत्र बाबूराम निवासी खैरहवा थाना कोतवाली उम्र 22 वर्ष जिसके ऊपर कोतवाली में दुष्कर्म से संबंधित मुकदमा पंजीकृत है और उसके गिरफ्तारी के लिए 10000 का इनाम घोषित था |
उसे पुलिस और स्वाट टीम ने आज सुबह 8 बजे अमहट के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधि के कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।