फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कस्बे में बालक खेल रहा था। तभी उसको कुत्ते ने काट लिया जिसकी जानकारी परिजनों को होने के बाद भी परिजनी ने उस पर कोई तवज्जो नही दिया। उसका असर तीन माह बाद सामने आया। मौजूदा समय मे कुत्ते के काटने का असर बालक पर हो चुका है। जिससे बालक की हालत गम्भीर हो गई है अब परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धर्मेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र अंशु तीन माह पूर्व मोहल्ले मे खेल रहा था। तभी उसको कुत्ते ने काट लिया कुत्ता काटने की जानकारी उसने अपने परिजनों को दिया। परिजनों ने कुत्ते के काटने को गम्भीरता से नही लिया शिर्फ़ झाड़फूंक कराकर भूल गए। उसको कही डॉक्टर के पास इलाज के लिए नही लेकर गए। कुत्ते के काटने का जब असर अंशू पर हुआ तो उसको अब इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए काफी देर समझाते रहे मगर डॉक्टर की बात का उन पर कोई असर नहीं हुआ कुछ समय पश्चात बालक को अपने साथ लेकर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here