अवैध नर्सिंग होम में भूण हत्या का धंधा जोरों पर
बिना डिग्री किसी और की डॉक्टर बना बैठा कोई और
डॉक्टर की जुबानी 7 माह तक के गर्भ को कर देता है गायब
जिले में झोलाछाप डॉक्टर और दिखने में हाफिज लेकिन कारनामें है बड़े..
फतेहपुर/जनपद में अवैध हॉस्पिटल व नर्सिंग होम में चल रहे भूण हत्या का कारोबार तेजी से फैल रहा है! अवैध काम के जरिये अकूत दौलत जुटाने की होड़ में जुटे लोगों की बिना रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) के दुकाने जगह जगह फल फूल रही है! इसके वीडियो भी समय-समय पर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं! लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद होना स्वभाविक है। एक, दो नर्सिंग होम में ठोस कार्यवाही के चलते कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कागजी घोड़े ही दौड़ते रहे हैं !झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम दुकान के रूप में दवाखाना सजाए बैठे हैं! जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ होता है !इलाज के नाम पर उगाही करने के साथ रोगियों का जीवन खतरे में डालने वाले झोलाछाप के साथ विभागीय सिस्टम भी उतना ही जिम्मेदार है! जितना आरोपी है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला चौंकी मोहल्ला महाजरी स्कूल के सामने का है जहां पर एक डॉक्टर अपनी दवाखाना में महिला व किशोरियों की डीएनसी बात बताते हुए कमरे में कैद हो गया वही दवाखाना में लगे बोर्ड यदि मानें डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर आयशा एम,बी, बी,एस डॉक्टर नाम की डिग्री लगी है! परंतु मौके पर डॉक्टर कभी भी उपलब्ध नहीं मिलते हैं !वही जनता दवाखाना संचालक मोहम्मद अहमद द्वारा बिना पंजीयन, कराएं धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है! आने वाले मरीज की तीमारदारों से मोटी रकम वसूल कर उनकी जेब ढीली करने का काम बखूबी किया जा रहा है! ऐसे में देखना यह होगा अब बुलडोजर बाबा की सरकार ऐसे दोषियों को ऊपर क्या कार्यवाही होती है!