रोशनी की जगमगाहट के बीच जगमगाता रहा असोथर थाना परिसर

12 बजते ही जय श्री कृष्ण के लगने लगे नारे,कीर्तन भजन के दौरान लोगों ने चखा प्रसाद

संवाददाता महेश कुमार असोथर – फतेहपुर

फतेहपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर हर तरफ धूम मची रही जहां श्रीकृष्ण के भक्ति के रस में लोग सराबोर दिखे। हर तरफ रोशनी के बीच मंदिरों सहित सजे पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा।

गांव से लेकर शहर के मंदिरों, घरों और जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना दुल्हन की तरह सजे नजर आए। जहां असोथर थाना में भक्तों का भारी जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान थाना प्रभारी व पुलिस टीम की मेहनत से जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम को चार चांद लगाया गया। जहां स्थानीय लोगों सहित दूर – दूर से आए ग्रामीणों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चल रहे कार्यक्रम का लुप्त उठाया गया, साथ ही थाना परिसर में प्रसाद के साथ पुलिस की ओर से जलपान की भी पूरी ब्यवस्था की गई। 12 बजते ही श्रीकृष्ण अवतरण पर जोर जोर से जयकारे लगने लगे। जहां असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य व उपनिरीक्षकों सहित सभी पुलिस कर्मियों की टीम की मेहनत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।जिसका ग्रामीणों ने पंहुचकर आनंनदमयी ब्यवस्था का लुत्फ उठाया व प्रसाद चखा। सभी आगंतुकों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम की ब्यवस्था देख सराहना की। इस दौरान कीर्तन-भजन सुनकर लोग मंत्र – मुग्ध भी हुए। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने सभी आगंतुकों और ग्रामीणों से मिलते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here