फतेहपुर।विजयीपुर विकासखंड के अमनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रलाल यादव (44) सड़क हादसे ट्रैक्टर पलट जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारीनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सोमवार संपन्न होने वाले प्राचीन काल से लग रहे सवखा बाबा मेला प्रांगण में बने गढो पुराई के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जिहरवा नदी के पास ढलाई में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पलट गया। जिससे चालक प्रधान प्रतिनिधि इंद्र लाल यादव की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय प्रशासन मौके पर घटनास्थल पहुंच शव बरामद करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
इस बाबत मामले को लेकर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम भेजते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here