💻सिम के नाम अंगूठा लगा शातिरों ने खोल रखा था महिला का पेटीएम बैंक…!

📄महिला ने पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल में दर्ज कराई शिकायत…!

#फतेहपुर- असोथर क्षेत्र के बगहा चौकी मजरा सरकंडी गांव निवासिनी एक महिला का शातिरों ने सिम देने के नाम पर वर्षों पहले अंगूठा लगवा फर्जी खाता खोल रखा था जिसमें पहुंची पीएम आवास की पहली किस्त को शातिरों ने पार कर दिया अब महिला पैसों के लिए दर-दर भटक रही है
असोथर थाना क्षेत्र के बगहा मजरे सरकंडी गांव निवासिनी वृध्द महिला कौशिल्या देवी पत्नी संतलाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल और असोथर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया गांव के ही दो युवक बीते तीन साल से बगहा चौकी के पास मोबाइल की दुकान चलाते हैं दो साल पहले मैं मोबाइल बनवाने व सिम खरीदने गई थी तभी उपरोक्त आरोपियों ने मुझे अनपढ़ देख अंगूठा लगवा मेरे आधार से पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खोल लिया था और अपना मोबाइल नंबर लगा रखा था जिस खाते में लेनदेन दोनों आरोपी कर रहे थे प्रार्थिनी को इसकी जानकारी नहीं थी जब प्रार्थिनी को वर्ष 2023-24 में पीएम आवास का लाभ मिला तो पहली किस्त ₹40000 आधार मैपिंग के जरिए इसी पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में चली गई प्रार्थी अपने दूसरे बैंक की पासबुक लेकर भटकती रही परंतु प्रार्थी के खाते में पैसा नहीं आया अंततः जांच में पता चला कि प्रार्थिनी के नाम एक और खाता खुला है जिसमें उपरोक्त आरोपियों का मोबाइल नंबर लगा है जिसमें पैसा गया है जिस पैसे को आरोपियों द्वारा निकाल लिया गया है जब प्रार्थिनी को मामले की जानकारी हुई तो प्रार्थिनी दोनों शातिरो के पास पहुंची तो दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पैसा न देने की बात कह धमका कर भगा दिया जिसके बाद प्रार्थिनी ने स्थानीय सरकंडी चौकी व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है
असोथर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया मामले की जानकारी नहीं है पीड़िता को बुलवाकर मामले में जांच करवा आरोपियों पर कार्रवाई होगी

रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)
मो०-9140502010

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here