फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गांव में नवरात्रि के आगमन से पूर्व दुर्गा माता का पंडाल लगाते समय सीलिंग का पाइप 11 बिजलीं की लाइन में छू जाने से युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत परिजन व ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चक् काजीपुर गांव निवासी सदानंद का 20 वर्षीय पुत्र रमा शंकर ग्रामीणों के साथ मिलकर गाँव मे नवरात्रि आगमन से पूर्व दुर्गा माता का पंडाल लगा रहा था। तभी टेंट के सीलिंग का पाइप 11 हज़ार बिजलीं की लाइन में छू गया। लोहे का पाइप तार में छूते ही रमा शंकर बिजलीं के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत परिजन ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायल रमा शंकर के पिता सदानंन्द ने बताया गांव में दुर्गा माता का पंडाल लगाया जा रहा था। तभी सीलिंग का पाइप ऊपर से निकली 11 हज़ार लाइन से छू गया और रमाशंकर बिजलीं के करन्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया है। उसका इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं।