कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नटखट नटखट जमुना के तट, जोगीरा तारो, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे पालनहारे, आदि गानों पर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा एसे ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को भारतीय संस्कृति के विषय में जानकारी प्राप्त होती है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान राम पूजन, सुनील कुमार, प्रशांत वर्मा, रवि, प्रमोद, अमीषा, संध्या, साधना, दिव्या, पिंकी, अंतिमा मिश्र, राघवेंद्र पाठक, गुलाम मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।